कोरोना के नहीं दिखे लक्षण फिर भी जापान का सूमो पहलवान वायरस से हुआ संक्रमित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 10 2020 2:39PM
जापान का सूमो पहलवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।इस पहलवान की पहचान उजागर नहीं की गयी है। संघ ने कहा कि किसी भी अन्य पहलवान और अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये है तथा संक्रमित पहलवान के संपर्क में रहने वाले लोगों को घर में रहने के लिये कहा गया है।
तोक्यो। जापान सूमो संघ ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उनका एक पहलवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जापान में सूमो की प्रतियोगिताएं काफी लोकप्रिय हैं लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अपना एक टूर्नामेंट बंद स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा जबकि अन्य टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गये हैं। संघ ने कहा कि उनके एक पहलवान को पिछले सप्ताह बुखार था और उसे वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसे भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने माना, सचिन तेंदुलकर को आउट करना था सबसे मुश्किल काम
इस पहलवान की पहचान उजागर नहीं की गयी है। संघ ने कहा कि किसी भी अन्य पहलवान और अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये है तथा संक्रमित पहलवान के संपर्क में रहने वाले लोगों को घर में रहने और स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिये कहा गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़