कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हुआ जापान क्लासिक, LPGA का एशिया में होगा केवल एक टूर्नामेंट

Japan Classic

टोटो जापान क्लासिक का आयोजन चार से सात नवंबर के बीच होना था। इस तरह से एलपीजीए टूर में अब इस सत्र में केवल चार टूर्नामेंट बचे हैं। इनमें से पहला टूर्नामेंट इस सप्ताह न्यूजर्सी में होगा।

डेटोना बीच (अमेरिका)।टोटो जापान क्लासिक कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है और इस तरह से अब एशिया में महिला गोल्फ टूर एलपीजीए का केवल एक टूर्नामेंट होगा। टोटो जापान क्लासिक का आयोजन चार से सात नवंबर के बीच होना था। इस तरह से एलपीजीए टूर में अब इस सत्र में केवल चार टूर्नामेंट बचे हैं। इनमें से पहला टूर्नामेंट इस सप्ताह न्यूजर्सी में होगा।

इसे भी पढ़ें: महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा इस्तांबुल, पुरूषों के समान होगी पुरस्कार राशि

एशिया में एकमात्र टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया में 21 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद फ्लोरिडा में लगातार दो टूर्नामेंट के साथ सत्र का समापन होगा। इससे पहले एलपीजीए ने एशिया में शंघाई और ताइवान में होने वाले टूर्नामेंट महामारी के कारण रद्द कर दिये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़