ओलंपिक को लेकर ISSF ने कहा, निशानेबाज टूर्नामेंट में भाग लेने पर खुद फैसला करें
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने कहा कि सदस्य देशों के एथलीट तोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी पर फैसला लेने के लिये स्वतंत्र हैं। भारत ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया।
नयी दिल्ली। खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने रविवार को कहा कि सदस्य देशों के एथलीट तोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी पर फैसला लेने के लिये स्वतंत्र हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का पंजाब में दिल का दौरा पड़ने से निधन
भारत ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया। मौजूदा हालात को देखते हुए आईएसएसएफ ने रविवार को बयान जारी करके कहा कि जिन निशानेबाजों ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है, वे प्रतियोगिता से हट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बड़े शॉट खेलने वाली शेफाली वर्मा की भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की तारीफ
आईएसएसएफ ने कहा, ‘‘परीक्षण प्रतियोगिता ‘रेडी स्टेडी तोक्यो’ के लिये प्रविष्टियों की अंतिम तारीख करीब आ रही है। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आपको अपने खिलाड़ियों के यात्रा में और विभिन्न देशों के नागरिकों से संपर्क में आने से होने वाले स्वास्थ्य के संभावित जोखिम का निर्धारण करना है।’’
अन्य न्यूज़