भारत के विजयवीर सिंधू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 26 2021 6:24PM
भारत के विजयवीर सिंधू को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत मिला।अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनीश भानवाला और गुरप्रीत सिंह पांचवें और छठे स्थान पर रहे जबकि पोलैंड के ओेस्कर मिलिवेक को कांस्य पदक मिला। दूसरे क्वालीफिकेशन में गुरप्रीत तीसरे स्थान पर और अनीश पांचवें स्थान पर रहे थे।
नयी दिल्ली। भारत के विजयवीर सिंधू ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। एस्तोनिया के पीटर ओलेस्क को स्वर्ण पदक मिला। दोनों 40 शॉट के फाइनल में 26 निशाने लगाकर बराबरी पर थे। शूटआउट में पीटर ने पांच में से चार निशाने लगाये जबकि विजयवीर ही निशाना लगा सके।
#VijayveerSidhu wins a 🥈 in men’s 25m rapid fire pistol at the @ISSF_Shooting World Cup after a tightly contested final. Many Congratulations! 👏👏#Shooting #BestofShooting pic.twitter.com/5kxgVYsDy5
— SAIMedia (@Media_SAI) March 26, 2021
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक की तैयारी मेरे जीवन का सबसे अहम चरण, फाइनल्स में सुधार करने की जरूरत: निशानेबाज संजीव राजपूत
अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनीश भानवाला और गुरप्रीत सिंह पांचवें और छठे स्थान पर रहे जबकि पोलैंड के ओेस्कर मिलिवेक को कांस्य पदक मिला। दूसरे क्वालीफिकेशन में गुरप्रीत तीसरे स्थान पर और अनीश पांचवें स्थान पर रहे थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़