गुरजीत के शानदार गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराया
ग्रेट ब्रिटन ने एक बेहतरीन मौके का फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इसे रोक लिया जिससे पहला हाफ गोलरहित रहा।
मारलो (ब्रिटेन)। गुरजीत कौर के अंतिम मिनट में किये गये गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शर्मिला देवी और गुरजीत के गोल से जीत हासिल की। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किये लेकिन कामयाब नहीं हुए। दूसरे क्वार्टर में भारत ने मैच में दबदबा बनाते हुए दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन विपक्षी टीम की गोलकीपर मैडी हिंच ने इनका शानदार बचाव किया।
FT: 🇬🇧 1-2 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 27, 2019
Goal Scorers for India:
- Sharmila
- Gurjit
From no goal in the first 3⃣ quarters to 3⃣ goals in the Final Quarter...this math is beyond our understanding!😆
But in Hockey term, we call this 'Performance Under Pressure'!😎👏#IndiaKaGame #EnglandTour #GBRvIND pic.twitter.com/ev1Vr29Dkj
ग्रेट ब्रिटन ने एक बेहतरीन मौके का फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इसे रोक लिया जिससे पहला हाफ गोलरहित रहा। अंतिम क्वार्टर के पहले ही मिनट में ग्रेट ब्रिटेन की एमिली डेनफ्रोड ने मौके का फायदा उठाते हुए 46वें मिनट में अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार भारतीय महिला हॉकी टीम, रानी ने संभाली कप्तानी
पिछड़ने के बावजूद भारत ने दबाव बढ़ाया और जल्द ही उसे इसका फल मिला। शर्मिला की बदौलत भारत ने 1-1 से बराबरी हासिल की। मैच ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा था और मैच खत्म होने में 48 सेकेंड बचे थे कि भारत ने शार्ट कार्नर हासिल किया और गुरजीत ने इसे गोल में तब्दील कर जीत दिलायी। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।
अन्य न्यूज़