न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

indian-team-fined-after-winning-match-against-new-zealand
[email protected] । Feb 1 2020 4:03PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम में शनिवार को मैच फी का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एशले मेहरोत्रा ​​ने टीम पर यह आरोप लगाया।भारत ने इस मैच में सुपर ओवर के जरिये न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम में शनिवार को मैच फी का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में दो ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हार्दिक पांड्या, फिटनेस टेस्ट में हुए फेल

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 22 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है। इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फी का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।’’

इसे भी पढ़ें: बस एक कदम और, न्यूजीलैंड में इतिहास रच देगी विराट की सेना

मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एशले मेहरोत्रा ​​ने टीम पर यह आरोप लगाया।  कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। भारत ने इस मैच में सुपर ओवर के जरिये न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़