भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अंतिम ग्रुप मुकाबले में स्लोवेनिया को 5-0 से हराया

junior badminton
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

भारत इस तरह ग्रुप बी में तीन अंक से दूसरे स्थान पर रहा। टीम ने आइसलैंड, आस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया पर जीत दर्ज की। टीम को एकमात्र हार ग्रुप में शीर्ष पर रही चीन से मिली

भारतीय टीम ने बुधवार को स्पेन के सैंटांडर में विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने चौथे और अंतिम ग्रुप बी मुकाबले में स्लोवेनिया को 5-0 से शिकस्त दी। विग्नेश थाथिनेनी और श्रीनिधि नारायणन की मिश्रित युगल जोड़ी ने जिगा पोडगोरेस्क और स्पेला एलिक की जोड़ी को 21-11 21-9 से हराकर शुरूआत की। आयुष शेट्टी ने पुरूष एकल में केविन लिन लेनारसिच पर 21-5 21-5 से जीत हासिल की।

निकोलस राज और तुषार सुवीर की जोड़ी ने पुरूष युगल मुकाबले में एनेल हाक गयोरकोस और मार्क कोरोसा को 21-15 21-14 से हराकर भारत के पक्ष में कर दिया। रक्षिता रामराज ने महिला एकल में अंजा जोर्डन पर 21-4 21-4 से जीत दर्ज की। श्रेया बालाजी और श्रीनिधि नारायणन की महिला युगल जोड़ी ने निका बेडिच और किम मातोविच को 21-9 21-6 से पराजित किया। भारत इस तरह ग्रुप बी में तीन अंक से दूसरे स्थान पर रहा। टीम ने आइसलैंड, आस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया पर जीत दर्ज की। टीम को एकमात्र हार ग्रुप में शीर्ष पर रही चीन से मिली।

इसे भी पढ़ें: डेनमार्क ओपन: लक्ष्य सेन और प्रणय प्री क्वार्टफाइनल में, साइना पहले दौर में बाहर

चीन टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने 13 खिताब जीते हैं। भारतीय टीम अब अन्य ग्रुप के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों से प्लेऑफ मैच खेलेगी जिससे वह नौ से 16 तक सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रह सके। टीम 2019 में 12वें स्थान पर रही थी और टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 चरण में चौथा स्थान रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़