डेनमार्क ओपन: लक्ष्य सेन और प्रणय प्री क्वार्टफाइनल में, साइना पहले दौर में बाहर
गैर वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सेन ने 39 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया के छठे वरीय एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग को 21-16 21-12 से पराजित किया जिससे अब सुपर 750 टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना हमवतन एच एस प्रणय से होगा।
इसे भी पढ़ें: कुवैत को हराने के बावजूद एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका भारत
प्रणय को चीन के झाओ जुन पेंग पर 21-13 22-20 से जीत करने में 43 मिनट का समय लगा। वह इस साल के शुरू में दो बार - जून में इंडोनेशिया ओपन और अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप - इसी प्रतिद्वंद्वी से हार गये थे। महिला एकल में 2012 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। वह चीन की झांग यि मान से 48 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21 21-19 11-21 से हार गयीं। साइना को चीन की इस खिलाड़ी से साल में दूसरी बार हार मिली है, वह फरवरी में मकाऊ ओपन में भी उससे हार गयी थीं। साइना के बाहर होने से टूर्नामेंट में महिला एकल में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।
इसे भी पढ़ें: एमचेस रेपिड शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारतीय चुनौती समाप्त
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ने कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेयुंग जाए पर जीत दर्ज की। भारत की सातवीं वरीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 44 मिनट तक पहले दौर के मैच में 21-15 21-19 से मात दी जिससे अब प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास से होगा। गुरूवार को किदाम्बी श्रीकांत पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर के सातवें वरीय लोह कीन यियू से भिड़ेंगे।
अन्य न्यूज़