भारतीय गोल्फर शुभंकर ने ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया

indian-golfer-shubhankar-secures-joint-51st-in-open-championship
[email protected] । Jul 22 2019 4:29PM

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने किसी मेजर टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए 148वीं ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया। शर्मा ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर तीन ओवर 287 रहा।

पोर्टरश। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने किसी मेजर टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए 148वीं ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया। शर्मा ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर तीन ओवर 287 रहा। 

इसे भी पढ़ें: PGA Tour: अर्जुन अटवाल ने 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 56वें स्थान पर बने

अपना 23वां जन्मदिन यादगार बनाते हुए शुभंकर ने छह बर्डी लगाये जिनमें से तीन आखिरी छह होल पर लगाये। आयरलैंड के शेन लौर ने बढत बना ली जबकि टामी फ्लीटवुड दूसरे स्थान पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़