भारतीय मुक्केबाज स्टार विजेंदर सिंह ने लगातार 12वां पेशेवर खिताब जीता
विजेंदर ने जीत के बाद कहा कि यह अच्छा मुकाबला था। चार्ल्स अडामू अच्छा मुक्केबाज है लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार था। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। विजेंदर की नजरें अगले साल विश्व खिताब जीतने पर लगी है।
दुबई। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अडामू को हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही पेशेवर सर्किट में उनका चार साल का अपराजेय अभियान कायम रहा।
Happy to continue my winning streak and making it 12-0 here in Dubai. Thanks to all my friends and fans for always supporting and believing in me. 🇮🇳👊 pic.twitter.com/YD301s89u1
— Vijender Singh (@boxervijender) November 22, 2019
इसे भी पढ़ें: बिग बाउट लीग में पंजाब रॉयल्स से खेलेंगी बॉक्सर मैरी कॉम
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 34 बरस के विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने आठ दौर के मुकाबले में अडामू को हराया। विजेंदर ने जीत के बाद कहा कि यह अच्छा मुकाबला था। चार्ल्स अडामू अच्छा मुक्केबाज है लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार था। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। विजेंदर की नजरें अगले साल विश्व खिताब जीतने पर लगी है।
अन्य न्यूज़