भारतीय तीरंदाजों ने एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते, चार और पदक पक्के किये

Archer
Creative Common

पुरुषों के कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में केवल वर्मा ही पदक की दौड़ में बने हुए हैं। वह कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के जू जेहून से भिड़ेंगे। रिकर्व वर्ग में केवल महिला टीम ही पदक की दौड़ में बची है। कांस्य पदक के लिए उसका मुकाबला चीनी ताइपे से होगा। अंकिता भक्त, भजन कौर और तिशा पूनिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गई थी। धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान से हार गई।

भारतीय तीरंदाजों ने एशियाई चैंपियनशिप में बुधवार को यहां दो कांस्य पदक जीते जबकि अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचकर चार अन्य पदक पक्के किये। जिस दिन विश्व चैंपियन अदिति स्वामी को प्री क्वार्टर फाइनल में बोना एक्टर से हार का सामना करना पड़ा, उसी दिन ज्योति सुरेखा वेनम और परणीत कौर ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पहले दो स्थान पक्के किये। सेमीफाइनल में परणीत ने कजाकिस्तान की विक्टोरिया लियान को 147-145 से, जबकि ज्योति ने चीनी ताइपे की हुआंग आई-जौ को 148-145 से हराया।

अदिति, ज्योति और परणीत की शीर्ष वरीयता प्राप्त कंपाउंड महिला टीम ने एकतरफा सेमीफाइनल में मेजबान थाईलैंड को 228-217 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे से होगा। भारत ने इसके अलावा कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाई। अदिति और प्रियांश की टीम ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा और एंड्री ट्युट्युन को 157-155 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला थाईलैंड से होगा। अभिषेक वर्मा, प्रथमेश फुगे और प्रियांश की भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम ने चीनी ताइपे पर शूटऑफ में जीत दर्ज करके कांस्य पदक जीता।

पुरुषों के कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में केवल वर्मा ही पदक की दौड़ में बने हुए हैं। वह कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के जू जेहून से भिड़ेंगे। रिकर्व वर्ग में केवल महिला टीम ही पदक की दौड़ में बची है। कांस्य पदक के लिए उसका मुकाबला चीनी ताइपे से होगा। अंकिता भक्त, भजन कौर और तिशा पूनिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गई थी। धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान से हार गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़