टीम इंडिया को हल्के में लेना भूल, दूसरे वनडे में पलटवार करेगी कोहली की टीम: फिंच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत वापसी करेगा। भारतीय टीम शानदार है जिसके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ करते हुए फिंच ने संकेत दिया कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क की जगह जोश हेजलवुड को उतारा जा सकता है।
राजकोट। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को इसमें कोई शक नहीं है कि पहले वनडे में बुरी तरह हारी भारतीय टीम शुक्रवार को यहां दूसरे मैच में वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को दस विकेट से हराया जिसमें डेविड वार्नर और फिंच दोनों ने शतक जमाये। फिंच ने हालांकि कहा कि भारत को हलके में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा कि पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। फील्डिंग थोड़ी लचर थी लेकिन हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।’’
इसे भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने कराया हर्निया का ऑपरेशन, एनसीए में शुरू करेंगे रिहैबिलिटेशन
उन्होंने कहा ,‘‘इसमें कोई शक नहीं कि भारत वापसी करेगा। भारतीय टीम शानदार है जिसके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’’ पहले मैच में वार्नर के प्रदर्शन के बारे में फिंच ने कहा ,‘‘वार्नर बेहतरीन फार्म में है। उसके जमने के बाद उसे गेंदबाजी करना कठिन है। वह मैदान के चारो ओर खेलता है लिहाजा उसे रन बनाने से रोक पाना कठिन है। बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ करते हुए फिंच ने संकेत दिया कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क की जगह जोश हेजलवुड को उतारा जा सकता है।
इसे भी देखें-Prabhasakshi Special Series | पुराने आंकड़ों से सीखकर सीरीज में आगे बढ़ेंगे विराट के शेर
अन्य न्यूज़