जिंबाब्वे की जगह जनवरी में श्रीलंका से टी20 श्रृंखला खेलेगा भारत
बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिंबाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस श्रृंखला पर संदेह के बादल छा गए थे।
नयी दिल्ली। भारत अगले साल जनवरी में जिंबाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिंबाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त श्रृंखला के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला टी20 पांच जनवरी को गुवाहाटी में ही होगा जबकि अन्य मैच सात जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणे में खेले जाएंगे।
JUST IN: Sri Lanka to play three-match T20I series against India in January.
— BCCI (@BCCI) September 25, 2019
More details here - https://t.co/2Dwcyvcrl5 #INDvSL pic.twitter.com/DMs5YL0fDu
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है।’’ बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिंबाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस श्रृंखला पर संदेह के बादल छा गए थे।
इसे भी पढ़ें: ICC T20 रैंकिंग में रोहित आठवें स्थान पर, कोहली और धवन टॉप 10 के करीब
आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य जिंबाब्वे क्रिकेट उसके संविधान के अनुच्छेद 2.4 (सी) और (डी) का उल्लंघन कर रहा था जिसके अनुसार स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया मुहैया कराना सदस्यों का कर्तव्य है।
अन्य न्यूज़