विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 395 रन का लक्ष्य

india-vs-south-africa-live-score-india-have-set-south-africa-a-target-of-395
[email protected] । Oct 5 2019 4:46PM

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी।

विशाखापत्तनम। भारतीय टीम ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया। 

इसे भी पढ़ें: ओपनर के तौर पर डेब्यू करने वाले रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़ दिया दूसरा शतक

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी। भारत के लिये पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़