मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को किया पस्त
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 177 रन बनाए।
सिडनी। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 177 रन बनाए। चाय के समय पुजारा 61 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान विराट कोहली 23 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। दोनों तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर चुके हैं। अग्रवाल ने 77 रन की पारी खेली।
लंच के बाद अग्रवाल और पुजारा ने दूसरे विकेट की साझेदारी को 116 रन तक पहुंचाया। दोनों ने लंच के बाद आक्रामक रुख अपनाया और 178 गेंद में 100 रन की साझेदारी पूरी की। अग्रवाल ने 96 गेंद में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आफ स्पिनर नाथन लियोन पर दो छक्के भी मारे। भारत ने लंच के बाद पहले घंटे में 64 रन जोड़े। अग्रवाल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 34वें ओवर में लियोन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आफ पर मिशेल स्टार्क को कैच दे बैठे। अग्रवाल इस गैरजरूरी शाट को खेलने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे।
India lose Mayank Agarwal in the second session but Cheteshwar Pujara and Virat Kohli take their side to 177/2 at tea.
— ICC (@ICC) January 3, 2019
How many runs will they add in the final session?#AUSvIND 4th Test live 👇https://t.co/c2fCH8UcMc pic.twitter.com/7KEcpXJ1bW
कोहली ने हेजलवुड पर चौके के साथ खाता खोला। आस्ट्रेलिया ने रन गति कम रखने के लिए नकारात्मक गेंदबाजी का भी सहारा लिया और शार्ट गेंद के साथ बल्लेबाज के शरीर को निशान बनाया। पुजारा पर हालांकि इसका अधिक असर नहीं पड़ा और वह अच्छी लय में दिखे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 134 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लंच से पहले लेग स्पिनर मार्नस लाबुशेन के ओवर में तीन चौके मारे। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सुबह फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे और मैच से बाहर हो गए।
इसे भी पढ़ें: बट का दावा, अफरीदी ने पाकिस्तान टीम में वापसी का रास्ता रोका
भारत ने टीम में दो बदलाव करते हुए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की जगह राहुल और कुलदीप यादव को मौका दिया। आस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करते हुए आरोन फिंच और मिशेल मार्श की जगह पीटर हैंड्सकोंब और लाबुशेन को अंतिम एकादश में जगह दी। गेंदबाजी की शुरूआत स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी ने की। मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे राहुल (09) एक बार फिर नाकाम रहे। पहली चार गेंद में से दो उनके बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री तक पहुंची। राहुल हालांकि दूसरे ओवर में ही हेजलवुड की गेंद पर पहली स्लिप में शान मार्श को कैच दे बैठे। जनवरी 2018 से विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट में भारत की यह छठी सलामी जोड़ी थी। इस दौरान विदेशी सरजमीं पर 23 पारियों में सलामी साझेदारी का औसत सिर्फ 21–56 रहा है।
Good session for #TeamIndia with the score at 177/2. Pujara 61*, Kohli 23* #AUSvIND pic.twitter.com/iDupDDSCCn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
दूसरे छोर पर अग्रवाल ने कर्नाटक के अपने साथी बल्लेबाज राहुल की तुलना में एक बार फिर ठोस बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर रन गति में इजाफा किया। भारत ने पहले घंटे में एक विकेट पर 46 रन बनाए जबकि मौजूदा दौरे पर कम रन गति सामान्य बात रही है। अग्रवाल और पुजारा ने इसके बाद 104 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। आस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में डीआरएस गंवाया जब पुजारा के खिलाफ हेजलवुड की अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया। आस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्लेबाज की जांघ से टकराकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें: टिम पेन के बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आएं ऋषभ पंत
मेजबान टीम ने शार्ट गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाया। पुजारा को दो बार गेंद लगी जिसमें से एक गेंद उनके सिर में लगी। कप्तान टिम पेन ने आफ स्पिनर नाथन लियोन को 22वें ओवर में पहली बार मौका दिया। मौजूदा श्रृंखला में लियोन पहली बार इतनी देर से गेंदबाजी करने आए हैं। यह स्पिनर भी हालांकि लंच से पहले आस्ट्रेलिया को सफलता नहीं दिला पाया। भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेले जिनका बुधवार को निधन हो गया था। आस्ट्रेलियाई टीम भी आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के पूर्व क्रिकेटर बिल वाटसन के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेली। वाटसन का दिसंबर में निधन हो गया था।
अन्य न्यूज़