दक्षिण कोरिया में ISSF वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा भारत, 14 दिनों के लिए हुए quarantine

India to skip ISSF World

भारत 14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप नहीं खेलेगा।इस टूर्नामेंट में राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाज भाग लेंगे। भारत में भी 18 से 29 मार्च तक कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर संयुक्त विश्व कप होना है।

नयी दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण कोरिया में चौदह दिन के पृथकवास नियम के कारण अप्रैल में चांगवोन में होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं लेगी। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट 16 से 27 अप्रैल के बीच होना है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के एक आला अधिकारी ने बताया ,‘‘ हमारे निशानेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे क्योंकि दो सप्ताह का पृथकवास पूरा करना होगा। इसके मायने है कि वे उस दौरान अभ्यास नहीं कर सकेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी रखी बरकरार, वेलेंसिया को 2-0 से दी मात

इस टूर्नामेंट में राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाज भाग लेंगे। भारत में भी 18 से 29 मार्च तक कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर संयुक्त विश्व कप होना है। इससे पहले 22 फरवरी से पांच मार्च तक काहिरा में शॉटगन विश्व कप है। तोक्यो ओलंपिक से पहले अजरबैजान के बाकू में जून में होने वाला विश्व कप आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। इस बीच एनआरएआई ने 64वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों का ऐलान कर दिया है जो 10 अप्रैल से शुरू होगी। राइफल चैम्पियनशिप 14 से 29 अप्रैल तक भोपाल में, पिस्टल 11 से 29 अप्रैल तक दिल्ली में और शॉटगन 10 से 24 अप्रैल तक दिल्ली में होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़