FIFA विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम का सफर खत्म, ओमान से हारा
ग्रुप टेबल में दूसरे नंबर की टीम ओमान से नौ अंकों के अंतर के साथ भारत के लिए अब विश्व कप की राह लगभग खत्म हो गयी है।
मस्कट। भारतीय फुटबॉल टीम यहां ओमान से 0.1 से हारने के बाद 2020 विश्व कप के क्वालिफाइंग चरण में मंगलवार को लगभग बाहर हो गयी। ओमान के लिए सबसे अहम गोल 33वें मिनट में मोहसिन अल घसानी ने किया। ओमान ने दूसरी बार भारत को हराया है। उसने गुवाहाटी में सितंबर में पहले चरण में भारत को 2..1 से हराया था।
FULL-TIME! The referee blows the long whistle, and Oman take the 3⃣ points.
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 19, 2019
🇴🇲 1-0 🇮🇳#OMAIND ⚔ #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/jOWkXMwAMW
इसे भी पढ़ें: आखिरी पलों में मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने उरुग्वे को बराबरी पर रोका
The Indian football team knocked out of the 2022 World Cup qualifying round after losing 0-1 to Oman. pic.twitter.com/2uqXmdqPUO
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 20, 2019
पांच मैचों से मिले महज तीन अंकों के साथ भारत अब भी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है। कतर 13 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है जबकि ओमान 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। ग्रुप टेबल में दूसरे नंबर की टीम ओमान से नौ अंकों के अंतर के साथ भारत के लिए अब विश्व कप की राह लगभग खत्म हो गयी है। उसके पास क्वालिफायर के तीसरे चरण में केवल तीन मैच बचे हैं, जिनमें अधिकतम नौ अंक हासिल किए जा सकते हैं।
अन्य न्यूज़