भारत नहीं करना चाहता पाकिस्तान महिला टीम की मेजबानी, दौरा हो सकता हैं रद्द: PCB
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे के स्थगित होने की संभावना है क्योंकि भारतीय बोर्ड को अब तक नवंबर में इस श्रृंखला के आयोजन को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। यह दौरा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।
नयी दिल्ली/कराची। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे के स्थगित होने की संभावना है क्योंकि भारतीय बोर्ड को अब तक नवंबर में इस श्रृंखला के आयोजन को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। यह दौरा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।
Recent tensions between India and Pakistan likely to affect the bilateral women's cricket series between Pakistan and India.https://t.co/saLtBWMzhk
— Circle of Cricket (@circleofcricket) September 11, 2019
दोनों देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतजार करेगा क्योंकि वे काफी पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं। पीसीबी के अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘हमें अब भी जवाब का इंतजार है क्योंकि भारतीय बोर्ड को इस साल नंवबर में महिला श्रृंखला की मेजबानी करनी है। ऐसा लग रहा है कि यह श्रृंखला भी रद्द हो सकती है क्योंकि ऐसा नहीं लग रहा कि भारत पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी का इच्छुक है।’’
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी में CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत
बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि उन्होंने दौरे की स्वीकृति मांग है और केंद्र सरकार के हरी झंडी नहीं देने तक वे अधिक कुछ नहीं कर सकते। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘सरकार से जवाब मिलने के बाद ही हम इस मामले को आगे बढ़ा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला पर बीसीसीआई अकेले फैसला नहीं कर सकता। हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा।’’
इसे भी पढ़ें: महान शतरंज खिलाड़ी आनंद ने कहा, धोनी के हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा
पीसीबी सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है क्योंकि पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी के लिए समय जुलाई से नवंबर के बीच है। अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करता है तो पीसीबी चाहता है कि आईसीसी इस श्रृंखला के अंक उन्हें दे। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के उनके दावे का इस आधार पर विरोध करना तय है कि आयोजन इस समय उनके नियंत्रण से बाहर है।
अन्य न्यूज़