दूसरे दिन का खेल समाप्त, जीत से चार कदम दूर भारत
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 136 रन बनाये। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और अंजिक्य रहाणे ने 51 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन और अल अमीन हुसैन ने तीन . तीन विकेट लिये।
कोलकाता। भारत ने बांग्लादेश के 106 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत को इस तरह से पहली पारी में 241 रन की बढ़त मिली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं . मुशफिकुर रहीम अभी भी मैदान पर अर्धशतक लगाने के बाद डटे हुए हैं. बांग्लादेश अभी भी भारत से 89 रन पीछे है.
2nd Test. 25.6: WICKET! M Hasan (15) is out, c Virat Kohli b Ishant Sharma, 133/5 https://t.co/kcGiVmIL7K #IndvBan #PinkBallTest @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
Innings Break!#TeamIndia have declared with a total of 347/9 on the board. Lead by 241 runs.#PinkBallTest #INDvBAN pic.twitter.com/XDSTNTytjw
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया!
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 136 रन बनाये। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और अंजिक्य रहाणे ने 51 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन और अल अमीन हुसैन ने तीन . तीन विकेट लिये।
अन्य न्यूज़