IPL 2018 के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले ICC देख रही थी: बीसीसीआई एसीयू प्रमुख

icc-was-looking-into-ipl-2018-anti-corruption-case-says-bcci-acu-chief
[email protected] । Oct 30 2019 11:56AM

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह ने कहा कि उस आईपीएल सत्र में भ्रष्टाचार निरोधक मामले आईसीसी देख रही थी। पूरी जांच आईसीसी की निगरानी में हुई। बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल 2018 के दौरान शाकिब अल हसन द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन की जांच पूरी तरह से आईपीएल कर रही है। शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने तीन बार कथित तौर पर भारतीय सटोरिये दीपक अग्रवाल द्वारा पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं दी थी। इनमें से एक घटना आईपीएल 2018 की है।

इसे भी पढ़ें: शाकिब का भारत दौरे पर आना मुश्किल, बीसीबी प्रमुख ने रवैये पर उठाये सवाल

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह ने कहा कि उस आईपीएल सत्र में भ्रष्टाचार निरोधक मामले आईसीसी देख रही थी। पूरी जांच आईसीसी की निगरानी में हुई। बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है। कथित सटोरिये अग्रवाल के बारे में उन्होंने कहा कि हमने अपनी ओर से जरूरी जानकारी दे दी थी लेकिन पूरी जांच आईसीसी की एसीयू ने की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़