पैरालंपिक की तैयारियों में जुटे IAS अधिकारी कम शटलर यथिराज

IAS officer cum shuttler Yathiraj engaged in preparations for Paralympics

आईएएस अधिकारी कम शटलर यथिराज पैरालंपिक की तैयारियों में जुट गए है।खेल की संचालन संस्था बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को भारत को द्विपक्षीय कोटा प्रदान किया जिससे यथिराज और मनोज सरकार ने पैरालंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया।

नयी दिल्ली। सुहास एल यथिराज पिछले साल अगस्त के अंतिम हफ्ते में नोएडा के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को कोविड-19 महामारी से बचाने के काम में जुटे थे लेकिन अब वह 24 अगस्त से शुरू होने वाले तोक्यो पैरालंपिक में पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल की संचालन संस्था बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को भारत को द्विपक्षीय कोटा प्रदान किया जिससे यथिराज और मनोज सरकार ने पैरालंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया।

इसे भी पढ़ें: सिमी सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! नंबर 8 पर वनडे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

इससे बैडमिंटन का सात सदस्यीय दल पैरालंपिक में हिस्सा लेगा। यथिराज के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पिछले 16 महीनों में कोरोना वायरस से निपटने से संबंधित जानकारी साझा की गयी हैं और एशियाई पैरा बैडमिंटन स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता यथिराज अब देश को गौरव दिलाने के लिये अतिरिक्त घंटे अभ्यास में जुटे हैं। प्रयागराज के पूर्व जिलाधिकारी यथिराज ने कहा, ‘‘नोएडा का जिलाधिकारी होने के नाते महामारी के दौरान का समय बहुत चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मैंने अपनी ट्रेनिंग नहीं छोड़ी और सारा ध्यान और समय इस पर लगाये रखा। मुझे तोक्यो 2020 में पदक जीतने का पूरा भरोसा है। ’’ यथिराज को पुरूष एकल एसएल4 में जबकि सरकार ने पुरूष एकल एसएल3 में कोटा मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़