जब तक आईपीएल खेल रहा हूं, आरसीबी नहीं छोड़ूंगा: विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी के अपने साथी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि खिताब जीतना अब भी उनका लक्ष्य है लेकिन परिणाम जो भी हो वह टीम को नहीं छोड़ेंगे।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह शानदार सफर रहा है। एक साथ टीम में रहकर आईपीएल जीतना हमारा सपना है। ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जहां मुझे टीम छोड़ने के बारे में सोचना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘सत्र अच्छा नहीं जाने पर आप भावुक हो सकते हो लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेल रहा हूं मैं टीम को नहीं छोड़ूंगा। प्रशंसक, उनकी वफादारी लाजवाब है। ’’ आरसीबी के प्रति कोहली की भावनाओं पर प्रतिक्रिया करते हुए डिविलियर्स ने भी पिछले नौ वर्षों से प्रशंसकों के प्यार का जिक्र किया। कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं।Dreams have the power to battle all odds! Excited to share our story and the lessons life has taught us, with you, as we take our first ever Live Class on @unacademy. Join us at 6 PM tomorrow! @AnushkaSharma
— Virat Kohli (@imVkohli) April 20, 2020
Enroll here - https://t.co/67chlhuvEj pic.twitter.com/7qLJIHuxEC
इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘यही मेरी स्थिति है। मैं कभी आरसीबी को नहीं छोड़ना चाहता लेकिन इसके लिये मुझे लगातार रन बनाते रहने होंगे। आपको पता है कि मैं कप्तान नहीं हूं। ’’ इन दोनों ने इस अवसर पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम का भी चयन किया। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जॉक कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कैगिसो रबाडा को रखा।
अन्य न्यूज़