गेंद से छेड़छाड़ मामले में बेनक्रॉफ्ट का खुलासा, डेविड वार्नर के उकसावे में हुई छेड़खानी
गेंद से छेड़छाड़ मामले में आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने खुलासा करते हुए कहा कि डेविड वार्नर के उकसावे में उन्होंने छेड़खानी की।
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिये उकसाया और वह टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये ऐसा करने पर राजी हो गए। बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया जबकि वार्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिये उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिये तैयार हो गया।
इसे भी पढ़ें: सहवाग की तरह आक्रामकता से खेलेंगे मयंक अग्रवाल: कोच इरफान सैत
Cameron Bancroft has confirmed for the first time that David Warner encouraged him to try to tamper with the ball in Cape Town with the tacit approval of the captain Steven Smith. #balltampering
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) December 26, 2018
Read More: https://t.co/KaVxHGaoX2
Download @DailyhuntApp: https://t.co/Ez3pAYduhe pic.twitter.com/6Ocgec8e3V
उन्होंने कहा कि मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि इसके लिये मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा। मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई। मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। उन्होंने कहा कि मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया। मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया।
अन्य न्यूज़