नए कलेवर के साथ मैदान में नजर आएंगे हॉकी इंडिया के खिलाड़ी

hockey-india-launch-a-new-dress-for-players
[email protected] । Jun 1 2019 7:36PM

टीम की नयी पोशाक को आधिकारिक पोशाक साझेदार शिव नरेश ने तैयार किया है जो गहरे नीले रंग का है। इसमें बांह और गर्दन के पिछले हिस्से में भारतीय तिरंगे का प्रिंट है।

भुवनेश्वर। हाकी इंडिया ने शनिवार को भारतीय हाकी टीम की नयी आधिकारिक पोशाक जारी की। भारतीय पुरूष टीम छह जून से शुरू हो रहे एफआईएच पुरूष सीरीज फाइनल्स में इस नये पोशाक में दिखेगी। महिला टीम 15 जून से जापान के हिरोशिमा में शुरू हो रहे एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स में नयी पोशाक में नजर आएगी। टीम की नयी पोशाक को आधिकारिक पोशाक साझेदार शिव नरेश ने तैयार किया है जो गहरे नीले रंग का है। इसमें बांह और गर्दन के पिछले हिस्से में भारतीय तिरंगे का प्रिंट है। 

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने अंडर-21 टूर्नामेंट के लिए महिला जूनियर टीम की घोषणा की

इसे ऐसे कपड़े से तैयार किया गया है जिसमें खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो। भारतीय पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें भारतीय टीम की पोशाक पहन कर काफी गर्व महसूस होता है और कई युवा खिलाड़ी इस पोशाक को पहनने के लिए पूरे साल मेहनत करते हैं।आधिकारिक पोशाक हर खिलाड़ी के लिए खास होती है और हम एफआईएच पुरूष सीरीज फाइनल्स से पहले नये लुक, नयी डिजाइन की पोशाक पाकर रोमांचित है।

इसे भी पढ़ें: कोरिया दौरे पर 18 सदस्यीय हॉकी महिला टीम की अगुवाई करेगी रानी रामपाल

महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी नयी जर्सी पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें नयी पोशाक काफी पसंद आयी। हमें अभ्यास किट भी मिला है और हम काफी रोमांचित है। यह रंग काफी गहरा और जीवंत है। मुझे लगता है हम जैसा आक्रामक खेल खेलते है वह इसे दर्शाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़