हॉकी इंडिया ने अंडर-21 टूर्नामेंट के लिए महिला जूनियर टीम की घोषणा की
भारतीय टीम की कमान सुमन देवी थोउडाम के हाथों में होगी जबकि गगनदीप कौर उपकप्तान होगी। भारत पहले आयरलैंड का दौरा करेगा जहां टीम आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम और कनाडा की जूनियर महिला टीम के खिलाफ क्रमश: 28 और 29 मई को खेलेगी।
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने डबलिन में होने वाले चार देशों की कैनटोर फिटजेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट और बेलारूस के बारानोविच में खेले जाने वाले मैचों के लिए मंगलवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला जूनियर टीम की घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में कोरिया को 2-1 से हराया
भारतीय टीम की कमान सुमन देवी थोउडाम के हाथों में होगी जबकि गगनदीप कौर उपकप्तान होगी। भारत पहले आयरलैंड का दौरा करेगा जहां टीम आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम और कनाडा की जूनियर महिला टीम के खिलाफ क्रमश: 28 और 29 मई को खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: FIH महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिये कोरिया श्रृंखला अच्छा मंच
इसके बाद टीम कैनटोर फिटजेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट में भाग लेगी जिसमें भारत के अलावा आयरलैंड, कनाडा और स्कॉटलैंड की टीमें है। यह टूर्नामेंट 31 मई से चार जून तक खेला जाएगा। टीम इसके बाद बेलारूस रवाना हो जाएगी जहां नौ जून से वे सीनियर, जूनियर और अन्य टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
अन्य न्यूज़