फुटबॉल मैच के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, इस फुटबॉलर का टूटा पैर- Video

Luciano Sanchez broken Leg
प्रतिरूप फोटो
@Social Media
Kusum । Aug 2 2023 5:50PM

ब्यूनस आयर्स में कोपा लिबर्टाडोरेस के मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, मार्सेलो से बॉल छीनते वक्त लुसियानो सांचेज का पैर टूट गया।

कोपा लिबर्टाडोर्स (Copa Libertadores ) में फुटबॉल क्लब के एक मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 29 वर्षीय फुटबॉलर लुसियानो साचेंज (Luciano Sanchez) का पैर टूट गया। बता दें कि, लुसियानो की ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें ठीक होने में करीब एक साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है। इस घटना के दौरान मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी अबाक रह गया। 

दरअसल, मुकाबले में मार्सेलो लेओनियो मैच के 56वें मिनट में लुसियानो साचेंज से गेंद को छकाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान लुसियानो साचेंज की कोशिश थी कि वो मार्सेलो से गेंद को अपने पास लेकिन इस प्रयास के दौरान उनका पैर मुड़ गया और वो नीचे गिर गए। जिसके बाद सभी खिलाड़ी इकट्ठा हो गए। वहीं लुसियानो साचेंज को दर्द से तपड़ता देख मार्सेलो को फूट-फूट कर रोने लगे। 

वहीं लुसियानो साचेंज को स्ट्रेचर पर लेकर मैदान पर से बाहर गए। इस घटना के बाद मार्सेलो को लाल कार्ड भी दिखाया गया। वहीं मैच के बाद मार्सेलो ने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां किया। इसके बाद मार्सेलो ने ट्वीट कर लिखा, "मैंने आज मैदान पर बहुत मुश्किल पल का सामना किया। बिना किसी इरादे के मैंने अपने एक साथी फुटबॉलर को घायल कर दिया। मैं उसके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़