हरमनप्रीत को ICC महिला टी20 टीम की कमान, पूनम को भी मिली जगह
एकदिवसीय और टी20 टीम का चयन मतदान प्रणाली के जरिये किया गया जिसमें लीजा स्टालेकर, चार्लोटे एडवर्ड्स, अंजुम चोपड़ा और मीडिया के सदस्य शामिल थे। यह चयन कैलेन्डर वर्ष 2018 के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
दुबई। भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने सोमवार को यहां घोषित की गयी साल की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया है जिसमें स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज मंधाना और लेग स्पिनर यादव को न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स की अगुवाई में चुनी गयी एकदिवसीय टीम में भी जगह दी गयी है। एकदिवसीय और टी20 टीम का चयन मतदान प्रणाली के जरिये किया गया जिसमें लीजा स्टालेकर, चार्लोटे एडवर्ड्स, अंजुम चोपड़ा और मीडिया के सदस्य शामिल थे। यह चयन कैलेन्डर वर्ष 2018 के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
Meet the ICC Women's T20I Team of the Year 2018!
— ICC (@ICC) December 31, 2018
🇮🇳 @mandhana_smriti
🇦🇺 @ahealy77
🇳🇿 @SuzieWBates
🇮🇳 @ImHarmanpreet(c)
🏴 @natsciver
🇦🇺 @EllysePerry
🇦🇺 @akgardner97
🇳🇿 Leigh Kasperek
🇦🇺 @megan_schutt
🇧🇩 Rumana Ahmed
🇮🇳 @poonam_yadav24#ICCAwards ⬇️https://t.co/R37impUn79 pic.twitter.com/n96VV7aaNc
हरमनप्रीत को टी20 की कमान इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी महिला टी20 2018 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने के लिए मिली। ।आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 160–5 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाये जबकि कैलेन्डर वर्ष में उन्होंने 663 रन बनाये जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126–2 रहा। कौर आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है।’’ विश्व टी20 एकादश की कप्तान घोषित किये जाने पर 29 साल की हरमनप्रीत ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिये यह काफी अश्चर्य करने वाली बात है। पिछले दो वर्षों में हमें ज्यादा टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था और मेरे लिये यह काफी मुश्किल था कि टीम में यह विश्वास भरूं कि हम टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा कर सकते है। आत्मविश्वास बढ़ाने लिए टीम ने जिस तरह से काम किया उसका श्रेय उन्हें जाता है।’’
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा स्वदेश लौटे, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह सम्मान काफी मायने रखता है, बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा किया हैं कि मैं इस प्रारूप में अच्छा कर सकती हूं और मैं भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही हूं।’’ इस टी20 टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों के अलावा टी20 विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के चार, न्यूजीलैंड के दो और बांग्लादेश तथा इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय टीम में सात देशों के खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व मिला है जिसमें भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के दो-दो जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी है।
आईसीसी महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में):
स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड; कप्तान), डेन वान नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर); मेरीजेन कप्प (दक्षिण अफ्रीका), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)।
आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में): स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत; कप्तान), नताली साइवर (इंग्लैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लीघ कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)।
अन्य न्यूज़