मैनचेस्टर सिटी के कोच बोले- EPL लीग शुरू होने पर चोटिल हो सकते हैं कई खिलाड़ी

epl

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब तीन सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं। गार्डियोला ने इसे ‘तैयारियों में अविश्वसनीय कमी’ करार दिया क्योंकि सिटी ने अभी तक केवल अपनी टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला है। उसकी टीम अगले दो महीने में काफी व्यस्त रहेगी।

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 100 दिन के बाद फिर से शुरू होने पर कई खिलाड़ी पूरी तरह मैच फिट नहीं होने के कारण चोटिल हो सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब तीन सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं। गार्डियोला ने इसे ‘तैयारियों में अविश्वसनीय कमी’ करार दिया क्योंकि सिटी ने अभी तक केवल अपनी टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला है। उसकी टीम अगले दो महीने में काफी व्यस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें: मैदान पर वापस लौटे मेस्सी ने फिर दागा गोल, बार्सिलोना की एक और जीत

सिटी को एफए कप में भी खेलना है और अगस्त के मध्य में उसे चैंपियन्स लीग में खेलना पड़ सकता है, इसलिए उसे एक अगस्त तक प्रति सप्ताह तीन खेलने पड़ेंगे। वह अपना पहला मैच गुरुवार को आर्सनल से खेलेगा। गार्डियोला ने वीडियो कॉल में कहा, ‘‘आप मुझसे पूछ रहे हो टीम कैसी है। कल हम टीम के स्तर को परखेंगे। हमने इन तीन सप्ताहों में अपनी टीम में भी प्रीमियर लीग की अन्य टीमों की तरह तैयारियों में अविश्वसनीय कमी देखी। यह जर्मनी या स्पेन जैसा नहीं था जिन्हें पांच या छह सप्ताह का समय मिला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप तीन सप्ताह के अवकाश के बाद मैच खेल सकते हो लेकिन हम तो छुट्टियों में आराम ही फरमाते रहे और यही वजह है कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ’’ गार्डियोला ने कहा, ‘‘लेकिन हमें सत्र शुरू करके उसे समाप्त करना होगा ताकि सभी क्लबों का वित्तीय नुकसान जितना संभव हो कम किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़