Grand Chess Tour 2019: आंनद ने तीसरे दौर में लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2019 6:30PM
आनंद दूसरे दौर में कार्लसन के खिलाफ अपने खेल में शीर्ष पर दिखे जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन ने आनंद को लगातार दूसरी शिकस्त देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हालांकि तीसरे दौर में आनंद ने अरोनियन के खिलाफ सुरक्षित खेलते हुए अंक बांटे।
जाग्रेब। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने पहले दौर में मैग्नस कार्लसन से मिली हार के बाद उबरने की प्रक्रिया जारी रखते हुए ग्रां शतरंज टूर के क्रोएशियाई चरण के तीसरे दौर में अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला।
इसे भी पढ़ें: भारतीय शतरंज लीग की योजना बना रहा है AICF
आनंद दूसरे दौर में कार्लसन के खिलाफ अपने खेल में शीर्ष पर दिखे जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन ने आनंद को लगातार दूसरी शिकस्त देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हालांकि तीसरे दौर में आनंद ने अरोनियन के खिलाफ सुरक्षित खेलते हुए अंक बांटे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़