सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट: जिनोआ ने वेरोना को बराबरी पर रोका, मातिया पेरिन ने किया शानदार गोल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 20 2020 11:03AM
कोरोना वायरस से जूझ रहे जिनोआ ने सिरी ए में वेरोना को बराबरी पर रोका और वेरोना के खिलाफ जिनोआ को एक अंक दिलाने में गोलकीपर मातिया पेरिन की अहम भूमिका रही जिन्होंने कई शानदार बचाव किए।वेरोना के चार मैचों में सात जबकि जिनोआ के तीन मैचों में चार अंक हैं।
वेरोना (इटली)। कोरोना वायरस के कारण सात खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जिनोआ ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को हेलास वेरोना को गोल रहित बराबरी पर रोक दिया। तीन हफ्ते से अधिक समय में यह जिनोआ का पहला मैच था। इससे पहले जिनोआ के 20 से अधिक खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन अक्टूबर को टोरिनो के खिलाफ होने वाले टीम के मैच को स्थगित कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: चैंपियन शटलर मानसी जोशी को समर्पित बार्बी डाॅल
वेरोना के चार मैचों में सात जबकि जिनोआ के तीन मैचों में चार अंक हैं। वेरोना के खिलाफ जिनोआ को एक अंक दिलाने में गोलकीपर मातिया पेरिन की अहम भूमिका रही जिन्होंने कई शानदार बचाव किए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़