गावस्कर नहीं जाएंगे आस्ट्रेलिया, कहा- पुरस्कार वितरण समारोह के लिये नहीं मिला न्यौता
गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से न्यौता नहीं मिला है। भारत ने श्रृंखला में 2–1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी।
सिडनी। सुनील गावस्कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद बार्डर गावस्कर ट्राफी पुरस्कार वितरण से बाहर रह सकते हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह ट्राफी मिलने जा रही है।
The bizarre reason Sunil Gavaskar won't present trophy to India.
— 7Sport (@7Sport) January 1, 2019
FULL STORY: https://t.co/OeDqayIv23#AUSvIND pic.twitter.com/wQ8eb2ptV0
गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से न्यौता नहीं मिला है। भारत ने श्रृंखला में 2–1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी।
यह भी पढ़ें: टिम पेन के बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आएं ऋषभ पंत
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘ मुझे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बार्डर गावस्कर ट्राफी देने के लिये मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था । मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।’’
अन्य न्यूज़