गांगुली बोले, जान राइट मेरा पसंदीदा कोच और एक सच्चा दोस्त
राइट के कोच रहते हुए भारतीय टीम गांगुली की अगुवाई में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राइट और गांगुली दोनों ही अब कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।
नाटिंघम। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जान राइट को अपना पसंदीदा कोच करार दिया जिनका भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उनके साथ दोस्ताना रवैया रहा। गांगुली ने राइट के बारे में कहा, ‘‘मेरे पहले विदेशी कोच और मेरे पसंदीदा कोच। मैं पहली बार उनसे केंट में मिला जब राहुल (द्रविड़) ने मुझे उनसे मिलवाया और कहा कि ये हमारे कोच हैं। मैंने कहा, ‘मैं इनके साथ काम करना पसंद करूंगा।’ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते रहे। असल में हम सच्चे दोस्त हैं।’’
Lot of rain in Bristol now .. looks like a wash out again @bcci pic.twitter.com/PABkLBqvT1
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 11, 2019
राइट के कोच रहते हुए भारतीय टीम गांगुली की अगुवाई में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राइट और गांगुली दोनों ही अब कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। गांगुली ने क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘हमारे लिये विश्व कप बहुत अच्छा रहा और इसके लिये वह (राइट) जिम्मेदार थे क्योंकि हमारे पास मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी थे। साथ में रहने से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गये। वह कोच से अधिक एक दोस्त थे। वह मुझे समझते थे और मैं उन्हें समझता था।’’
इसे भी पढ़ें: डिविलियर्स ने वापसी की योजना अच्छी तरह से नहीं बनाई थी: वान डर डुसेन
राइट ने भी इस वीडियो में भारतीय टीम के साथ बिताये दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में काम करने का मौका मिलना बहुत बड़ा सम्मान था। मुझे कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। हम दोनों के लिये शुरुआत कड़ी रही। तुम नये कप्तान थे और मैं विदेशी कोच था। आप अच्छे दिनों को याद करते हो लेकिन इस बीच मुश्किल दौर भी आया।’’
अन्य न्यूज़