गांगुली और लक्ष्मण ने उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, बताई हार की असली वजह
गांगुली ने कहा कि बात सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाजों पर उनके प्रभाव की भी थी। ऋषभ पंत और पंड्या खराब शाट खेलकर आउट हुए।
मैनचेस्टर। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर उतारकर भारी गलती की। हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को धोनी से पहले भेजा गया जब भारत के चार विकेट 24 रन पर निकल गए थे। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘धोनी को पंड्या से पहले भेजा जाना चाहिये था। यह भारी तकनीकी चूक थी। धोनी को दिनेश कार्तिक से पहले आना चाहिये था। 2011 में वह युवराज सिंह की जगह चौथे नंबर पर आये और विश्व कप जिताया।’’
Congratulations to Kane Williamson and the @BLACKCAPS for making it to a second successive World Cup Finals. Ravindra Jadeja along with Dhoni fought brilliantly and got India so close but NZ were brilliant with the new ball and that was decisive. #IndvNZ
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 10, 2019
गांगुली ने कहा कि बात सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाजों पर उनके प्रभाव की भी थी। ऋषभ पंत और पंड्या खराब शाट खेलकर आउट हुए। गांगुली ने कहा, ‘‘भारत को उस समय अनुभव की जरूरत थी। पंत के क्रीज पर रहने के समय धोनी साथ होते तो उसे हवा के विपरीत वह शाट नहीं खेलने देते। इंग्लैंड में यह काफी अहम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था। आपको उसके शांत स्वभाव की उस समय जरूरत थी। वह रहते तो ऐसे विकेट नहीं गिरते। जडेजा की बल्लेबाजी के समय धोनी थे और दोनों का तालमेल गजब का था।
इसे भी पढ़ें: धोनी और जडेजा ने दबाव का बखूबी सामना किया, कुछ भी हो सकता था: बोल्ट
सातवें नंबर पर धोनी को भेजना गलत था।’’ सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘सवाल यह है कि ऐसे हालात में क्या आपको अनुभव के आधार पर धोनी को ऊपर नहीं भेजना चाहिये था। आखिर में वह लगातार जडेजा से बात करता रहा और हालात उसके नियंत्रण में थे।’’ उन्होंने कहा,‘‘हार्दिक की जगह धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था। कार्तिक को पांचवें नंबर पर भेजना समझ से परे था।’’ गांगुली ने कहा,‘‘चयनकर्ता पिछले डेढ साल में मध्यक्रम का संयोजन नहीं बना सके। हर बार रोहित और विराटपर निर्भर नहीं रह सकते।’’
अन्य न्यूज़