क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई निदेशक बनीं पूर्व क्रिकेटर मेलानी जोन्स
क्रिकेट के प्रति सेवा के लिए 47 साल की मेलानी को इस साल देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘मेडल आफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से नवाजा गया।
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेलानी जोन्स को अपना निदेशक नियुक्त किया। मेलानी ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य रहीं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक बनाया। मेलानी ने कहा कि वह बोर्ड के साथ काम करने का मौका मिलने से रोमांचित हैं।
GREAT NEWS COMING FROM AUSTRALIA:@meljones_33 has been appointed as a Director of Cricket Australia with immediate effect. She becomes the first female elected to the CA Board having been nominated by Cricket Victoria.
— Women's CricZone (@WomensCricZone) November 6, 2019
Details: https://t.co/c7HlZHQ6c0#MelJones
इसे भी पढ़ें: IPL टीमों की उम्मीद रही नाकाम, विदेश में खेलने का प्रस्ताव IPL GC ने किया खारिज
क्रिकेट के प्रति सेवा के लिए 47 साल की मेलानी को इस साल देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘मेडल आफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से नवाजा गया। मेलानी सरे काउंटी, इसेनडन मारिबिरनोंग पार्क प्रीमियर क्लब, विक्टोरिया और तस्मानिया की टीमों की ओर से खेलीं। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका भी निभाई है।
अन्य न्यूज़