कैरी को टीम में शामिल नहीं करने से खफा हैं पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज
इसमें सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ टीम में शामिल किया गया है जिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में पिछले साल प्रतिबंध लगा था।
सिडनी। एशेज श्रृंखला के लिये चुनी गयी टीम में एलेक्स कैरी को नहीं शामिल करने से आस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी मार्क वॉ और शेन वार्न ने हैरानी जतायी जबकि मार्क टेलर ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जो बर्न्स और कुर्टिस पैटरसन को नहीं चुना गया। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 17 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसमें सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ टीम में शामिल किया गया है जिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में पिछले साल प्रतिबंध लगा था।
I reckon I’ve seen 5 clear knock backs in the Newc/tigers game given as knock ons. Absolutely ridiculous. Let’s just change the rule as soon as you drop the ball the opposition get it.
— Mark Waugh (@juniorwaugh349) July 26, 2019
करीब दो साल तक टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद मैथ्यू वेड को हाल में बल्ले से अच्छी फार्म के बदौलत चुना गया है। 128 टेस्ट के अनुभवी वॉ ने ट्वीट किया, ‘‘एलेक्स कैरी नहीं है, यह मजाक तो नहीं।’’ वॉ ने कहा, ‘‘एलेक्स कैरी टीम में नहीं है, विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए यह बहुत हैरानी की बात है।’’ वार्न ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कैरी आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं है, यह हैरानी और निराशा की बात है।’’
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, BCCI ने लिया तुरंत एक्शन
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान टेलर ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि कुर्टिस पैटरसन टीम में जगह नहीं बना सके। आप कुछ नहीं कर सकते लेकिन उसके और जो बर्न्स के लिये थोड़ा दुख महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों ने अपने पिछले टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे। चयनकर्ता पिछले टेस्ट मैचों के बजाय हालिया प्रदर्शन के आधार पर टीम चुन रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़