ऐजल एफसी और मोहन बागान में होगा फाइनल
[email protected] । May 16 2016 4:06PM
ऐजल एफसी ने स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में 2-2 से बराबरी पर रोककर पहली बार फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।
मडगांव। ऐजल एफसी ने स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में 2-2 से बराबरी पर रोककर पहली बार फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। ऐजल और स्पोर्टिंग के बीच पहले चरण का मैच भी गोलरहित ड्रा पर छूटा था लेकिन नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर किया गया एक गोल दो गोल के बराबर माना गया।
इस तरह से ऐजल ने ओवरआल 4-2 के स्कोर से जीत दर्ज की। ऐजल 21 मई को गुवाहाटी में होने वाले फाइनल में मोहन बागान से भिड़ेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़