FIH women series: भारत ने फीजी को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
गुरजीत ने 15वें, 19वें, 21वें और 22वें मिनट में गोल दागे जबकि मोनिका ने 11वें और 33वें मिनट में गोल किये। लालरेम्सियामी (चौथा), रानी (10वां), वंदना कटारिया (12वां), लिलिमा मिंज (51वां) और नवनीत कौर (57वां) ने भी गोल किये।
हिरोशिमा। गुरजीत कौर के हैट्रिक समेत चार गोल की मदद से भारत ने फीजी को 11-0 से हराकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरजीत ने 15वें, 19वें, 21वें और 22वें मिनट में गोल दागे जबकि मोनिका ने 11वें और 33वें मिनट में गोल किये। लालरेम्सियामी (चौथा), रानी (10वां), वंदना कटारिया (12वां), लिलिमा मिंज (51वां) और नवनीत कौर (57वां) ने भी गोल किये।
FT: 🇮🇳 11-0 🇫🇯
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 18, 2019
Despite some resilience shown by Fiji in the second half, India struck thrice to complete an emphatic win in their last pool match and secured a spot in the Semi Finals!#IndiaKaGame #FIHSeriesFinals #RoadToTokyo #INDvFIJ pic.twitter.com/lFKbkgt6C4
दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने शुरू ही से फीजी पर दबदबा बना लिया था । फीजी पूरे 60 मिनट में एक ही बार भारतीय गोल के भीतर घुस सका। पहले क्वार्टर में भारत ने चौथे ही मिनट में लालरेम्सियामी के गोल पर बढत बना ली। कप्तान रानी ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। अगले मिनट मोनिका ने नेहा गोयल के पास पर गोल करके बढत तिगुनी कर दी।
इसे भी पढ़ें: FIH series finals: उरूग्वे से मुकाबला करने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
फारवर्ड वंदना कटारिया ने 12वें मिनट में गोल किया। गुरजीत ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में अपना पहला गोल दागा। उसने दूसरा गोल 19वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। दो मिनट बाद ही उसने हैट्रिक पूरी की और अगले मिनट पेनल्टी कार्नर पर चौथा गोल दागा। तीसरे क्वार्टर में मोनिका ने भारत का नौवां गोल 33वें मिनट में किया। लिलिमा ने 51वें मिनट में और छह मिनट बाद नवनीत ने गोल दागा। भारतीय टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी।
अन्य न्यूज़