FIH series finals: अमेरिका ने जापान को 2-2 से ड्रा पर रोका, सेमीफाइनल में बनाई जगह
विश्व में 18वें नंबर के जापान और 35वें नंबर के अमेरिका के बीच पहले दो क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बीच कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी।
भुवनेश्वर। अमेरिका ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को यहां एशियाई चैंपियन जापान से 2-2 से ड्रा खेला और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। विश्व में 18वें नंबर के जापान और 35वें नंबर के अमेरिका के बीच पहले दो क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बीच कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी।
#FIHSeriesFinals #India #Odisha #Bhubaneswar
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) June 10, 2019
Thanks to a draw (2-2) with Japan, USA have qualified directly to the semi-finals. Japan will play the cross-overs against the team who will be ranked third in Pool A. @USAFieldHockey @jha_hockey https://t.co/JN2vn5vmtA pic.twitter.com/KkFEpAZorY
इसे भी पढ़ें: FIH series finals: अमेरिका ने मैक्सिको को करारी शिकस्त देकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
डीगन हुइसमैन (41वें और 51वें मिनट) ने अमेरिका की तरफ से दो गोल करके जापान को परेशानी में डाल दिया था। जापान की तरफ से केंटा तनाका ने 45वें मिनट में गोल किया था लेकिन खेल के अंतिम क्षणों तक वह पीछे चल रहा था। ऐसे मौके पर शुगुरू होशी ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बराबरी का गोल दागा। जापान और अमेरिका दोनों के तीन मैचों में सात - सात अंक रहे। अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर रही। अमेरिका ने इस तरह से सेमीफाइनल के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया जबकि जापान को अंतिम चार में जगह बनाने के लिये क्रास ओवर से गुजरना होगा।
अन्य न्यूज़