फीफा ने हैटी फुटबॉल के प्रमुख को बलात्कार के आरोप में किया निलंबित

fifa

हैटी फुटबाल महासंघ के प्रमुख 73 वर्षीय येवेस जीन बार्ट ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उन्होंने पोर्ट ऑ प्रिंस के बाहरी इलाके में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पिछले पांच वर्षों में कई युवा महिला फुटबालरों के साथ बलात्कार किया।

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैटी)। विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने हैटी फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष को राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में युवा महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोप में जांच लंबित रहने तक 90 दिन के लिये निलंबित कर दिया। हैटी फुटबाल महासंघ के प्रमुख 73 वर्षीय येवेस जीन बार्ट ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उन्होंने पोर्ट ऑ प्रिंस के बाहरी इलाके में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पिछले पांच वर्षों में कई युवा महिला फुटबालरों के साथ बलात्कार किया। फीफा ने बयान में कहा, ‘‘फीफा आचार संहिता के अनुच्छेद 84 और 85 के अनुसार स्वतंत्र आचार समिति के जांच विभाग ने हैटी फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण एशियाई खेलों में पाकिस्तान के तीन पदक विजेताओं ने डोप टेस्ट नहीं दिये : सूत्र

वह 90 दिनों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल से संबंधित गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। यह अस्थायी प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा। ’’ हैटी पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। पिछले महीने के आखिर में जीन बार्ट पर यौन शोषण के आरोप लगे थे जिसके बाद जज फुटबाल महासंघ के कई कर्मचारियों से पूछताछ कर चुके हैं। अप्रैल में ‘गार्डियन’ समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जीन बार्ट ने कई नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया और इस बीच कम से कम दो लड़कियों का गर्भपात कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़