यूरोप में भी दिखा नीरज चोपड़ा का क्रेज, महिला फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते आए नजर- Video
नीरज चोपड़ा का क्रेज यूरोप में भी देखने को मिला। जहां महिला फैंस में उनके साथ सेल्फी लेने की होड दिखी। दरअसल, नीरज चोपड़ा के दुनिया भर में कई फैंस हैं। बेल्जियम के ब्रसेल्स में उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया। जहां वो महज एक सेंटीमीटर के अंतर से खिताब से चूक गए।
भारत के स्टार जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का क्रेज यूरोप में भी देखने को मिला। जहां महिला फैंस में उनके साथ सेल्फी लेने की होड दिखी। दरअसल, नीरज चोपड़ा के दुनिया भर में कई फैंस हैं। बेल्जियम के ब्रसेल्स में उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लिया। जहां वो महज एक सेंटीमीटर के अंतर से खिताब से चूक गए, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग बिलकुल भी कम नहीं हुई।
नीरज ने दोनों को निराश नहीं किया और एक-एक करके तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद उनमें से एक फैन ने नीरज से उनका फोन नंबर तक मांग लिया। जिसके बाद नीरज ने बड़ी विनम्रता से अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिससे वह फैन थोड़ा निराश हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले ब्रसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में भारत के स्टार नीरज दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके हाथ में फ्रैक्चर था और इसके बावजूद वह खेलने उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। इस पोस्ट में नीरज ने ये भी बताया कि उनका ये सीजन खत्म हुआ और अब अगले सीजन में वह मजबूती से वापसी करेंगे।
European girls are crazy for Neeraj Chopra 🔥 pic.twitter.com/OI40C8Rmc5
— Johns (@JohnyBravo183) September 16, 2024
अन्य न्यूज़