बासेल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर, लगातार 17वीं जीत दर्ज की
[email protected] । Oct 24 2019 11:04AM
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को स्टेन वावरिंका और फ्रांसेस टियाफो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
बासेल। रोजर फेडरर ने बुधवार को राडू एल्बोट पर एकतरफा जीत के साथ 17वीं बार स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अपने घरेलू टूर्नामेंट में फेडरर की यह लगातार 17वीं जीत है।
Filthy highlight reel from @rogerfederer tonight in Basel...⚠️#SwissIndoorsBasel pic.twitter.com/aHAZjLE33d
— Tennis TV (@TennisTV) October 23, 2019
इसे भी पढ़ें: फेडरर को टक्कर देने वाले सुमित नागल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
नौ बार के चैंपियन फेडरर ने 9000 दर्शकों की मौजूदगी में एल्बोट को 63 मिनट में 6-0, 6-3 से हराया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को स्टेन वावरिंका और फ्रांसेस टियाफो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़