विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फिलहाल फोकस IPL पर: चहल
मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है।
मुंबई। अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी।
Great catch again by Saini! Great move by Skipper Kohli to bring in @yuzi_chahal!
— Royal Challengers (@RCBTweets) April 15, 2019
Get us some more, maga! #playBold #MIvRCB #VivoIPL2019 pic.twitter.com/j91ktx9xmH
हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं।’’
इसे भी पढ़ें: अपनी फार्म को विश्व कप में जारी रखना चाहता हूं: मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह टीम का खेल है । यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।’’
अन्य न्यूज़