हर किसी को झटका लगता है, बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली: पंड्या
विश्व कप में भी वह अहम भूमिका निभायेंगे और इसकी तैयारी आईपीएल के जरिये हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आत्मविश्वास रखना होगा। विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है।
मुंबई। हार्दिक पंड्या का मानना है कि हर कोई झटकों से सीखता है और वह भी अपवाद नहीं है और क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने से उन्हें अपने खेल और मानसिकता पर काम करने का समय मिला जिसका फायदा आईपीएल में मिल रहा है। एक टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण हार्दिक पर बीसीसीआई ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया । बीसीसीआई लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहा है हालांकि उसे क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड में वापसी के बाद से पंड्या ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं।
"Play according to the situation and if you are smart enough you will get results more often.”
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2019
A consistent @hardikpandya7 after last night's win. 🗣#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCBhttps://t.co/9fnoFBwT8l
उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के बाद कहा, ‘‘हर किसी को कोई झटका लगता है और मुझे इससे अपने शरीर पर काम करने का मौका मिला । इससे काफी मदद मिली और अब सब कुछ ठीक लग रहा है।’’ मुंबई इंडियंस के लिये फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में पंड्या ने कहा ,‘‘ मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं । टीम में मेरी यही भूमिका है । नेट पर भी मैं इसका अभ्यास करता हूं। यह हालात की बात है। आप हालात के अनुरूप खेलते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: CWC 2019: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, BCCI ने शंकर-कार्तिक पर खेला दांव
विश्व कप में भी वह अहम भूमिका निभायेंगे और इसकी तैयारी आईपीएल के जरिये हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आत्मविश्वास रखना होगा। विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है। पहली बार मैं विश्व कप खेल रहा हूं और मुझे लय कायम रखनी होगी। मैं खेल से कुछ समय बाहर था तो वापिस आकर लय हासिल करना जरूरी था।’’
अन्य न्यूज़