हर दिन को एक नये दिन की तरह देखता हूं: कोहली

[email protected] । May 27 2016 6:03PM

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख ही उनकी प्रेरणा है। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा, ''''हर दिन नया है।''

नयी दिल्ली। शानदार फार्म में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख ही उनकी प्रेरणा है। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा, 'हर दिन नया है। मैं हमेशा से यह मानता आया हूं कि हर मैच में प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है। कड़ी मेहनत और अनुशासन का कोई विकल्प नहीं है।’’ टी20 विश्व कप से ही जबर्दस्त फार्म में चल रहे कोहली ने आईपीएल के नौवें सत्र में चार शतक समेत 900 से ऊपर रन बना लिये हैं।

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं भी उसी दौर से गुजरा हूं जिससे हर नया क्रिकेटर गुजरता है। आप टीम में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और गलतियां करते हैं। आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन मैदान के भीतर और बाहर नियंत्रण नहीं रख पाते।’’ उन्होंने कहा, 'समय के साथ आप सुधार लाते हैं और फिर लय हासिल कर लेते हैं।’’ आईपीएल के बाद वह स्माइल फाउंडेशन के साथ एक चैरिटी डिनर की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि वंचित बच्चों के लिये कुछ करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, 'मैं काफी साधारण परिवार से आया हूं और चैरिटी का महत्व समझता हूं। मैं लंबे समय से ऐसा कुछ करना चाहता था और यही वजह है कि इससे जुड़ा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़