बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी पर इयोन मोर्गन ने कही ये बड़ी बात!

eoin-morgan-said-this-big-thing-on-the-ben-stokes-batting
[email protected] । Jul 15 2019 5:11PM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविवार को आईसीसी विश्व कप के फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि जिसने भी बेन स्टोक्स की जुझारू बल्लेबाजी को देखा है ,उसे उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए।

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविवार को आईसीसी विश्व कप के फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि जिसने भी बेन स्टोक्स की जुझारू बल्लेबाजी को देखा है ,उसे उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए। मैन ऑफ द मैच स्टोक्स ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए 242 रन का पीछा करते हुए 84 रन की नाबाद पारी खेल कर मैच को टाई करवाया और फिर सुपर ओवर में भी तीन गेंद में आठ रन बनाये। 

इसे भी पढ़ें: ICC को अपने कुछ नियमों पर विचार करना होगा: पुजारा

मोर्गन ले कहा कि पूरे मैच के दौरान जिस तरह की भावनाएं थी, उसने काफी अनुभवी तरीके से उसका सामना किया। इंग्लैंड में जो भी विश्व कप देख रहा था , उम्मीद है वह अगला बेन स्टोक्स बनने की कोशिश करेगा। तीन साल पहले कोलकाता में आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के कार्लोस बेथवेट ने स्टोक्स की गेंद पर लगातार छक्के लगाकर इंग्लैंड को जीत से महरूम कर दिया था जिसके बाद उनका करियर खत्म होने के कागार पर पहुंच गया था और मोर्गन भी इससे इत्तेफाक रखते है। उन्होंने कहा कि मैंने बेन (स्टोक्स) के बारे में कई बार ऐसा कहा है। मुझे लगता है कि कोलकाता में जो हुआ था उसके बाद कई खिलाड़ियों का करियर खत्म हो जाता।

इसे भी पढ़ें: क्या वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट में लिए जा सकते है कुछ अहम फैसले ?

स्टोक्स दो साल पहले ब्रिस्टल के पब में हाथापाई करने के बाद विवादो में आ गये थे लेकिन इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ियों का विवादों से पुराना नाता रहा है। इयान बाथम को गांजा सेवन करने का दोषी पाया गया था जबकि एंड्रयू फ्लिंटाफ शराब के नशे में नाव लेकर समुद्र में उतर गये थे। मोर्गन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से बाहर आना शानदार है। वह (स्टोक्स) महामानव की तरह है। उसने टीम की बल्लेबाजी क्रम को संभाले रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़