फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में कोर्ट पर घुसी पर्यावरण कार्यकर्ता, 13 मिनट तक बाधित रहा खेल
फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में कोर्ट पर पर्यावरण कार्यकर्ता घुसी। इस वजह से खेल करीब 13 मिनट तक बाधित रहा। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने रूड की जीत के बाद जारी एक बयान में कहा ,‘‘ फ्रांस की एक युवती कोर्ट पर घुस गई थी जिसके पास वैध टिकट था।’’
पेरिस। कैस्पर रूड और मारिन सिलिच के बीच फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल के दौरान एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस गई और धातु की वायर से खुद को नेट से बांधकर घुटने के बल बैठ गई। उसकी टीशर्ट पर लिखा था ,‘‘ वी हैच 1028 डेज लेफ्ट (हमारे पास 1028 दिन बचे हैं)।’’ इस वजह से खेल करीब 13 मिनट तक बाधित रहा।
⚔️ An epic battle between @CasperRuud98 and @cilic_marin saw the Norwegian reach his first Grand Slam final! ⚔️
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 3, 2022
Catch up on all the #RolandGarros action 👇 pic.twitter.com/tCVadlW7BR
इसे भी पढ़ें: काफी दिलचस्प था French Open का मैच, नडाल और जोकोविच में से कोई नहीं मान रहा था हार; फिर हुआ कुछ ऐसा..
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने रूड की जीत के बाद जारी एक बयान में कहा ,‘‘ फ्रांस की एक युवती कोर्ट पर घुस गई थी जिसके पास वैध टिकट था।’’ वह कई मिनट तक कोर्ट पर ही रही जिसके बाद चार सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालकर ले गए। महासंघ ने कहा ,‘‘ सुरक्षाकर्मियों ने पहले यह पड़ताल की कि वह कोर्ट पर कैसे घुसी। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया।’’ टूर्नामेंट निदेशक एमेली मोरेस्मो कोर्ट के प्रवेश के पास खड़ी होकर देख रही थी। दोनों खिलाड़ियों को इस दौरान सुरक्षित लॉकर रूम में ले जाया गया।
अन्य न्यूज़