एशेज के पहले दो टेस्ट के लिये इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे ट्रैस्कोथिक

england-s-coaching-staff-will-join-the-test-for-the-first-two-ashes-tests
[email protected] । Jul 24 2019 6:12PM

पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रैस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।

लंदन। पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रैस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एजबेस्टन और लार्ड्स में होने वाले पहले दो मैचों के लिये इंग्लैंड का अभ्यास सत्र 43 वर्षीय ट्रैस्कोथिक की निगरानी में चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे में नहीं चुने जाने पर शुभमान गिल ने कही ये बात!

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 76 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें 2005 एशेज में केविन पीटरसन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है। उन्हें उसी वर्ष विजडन ने वर्ष का क्रिकेटर चुना था। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के टीम चयन से हैरान हुए सौरव गांगुली, चयनसमिति पर उठाए सवाल

ट्रैस्कोथिक को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प की मदद के लिये कोचिंग स्टाफ से जोड़ा गया है। थोर्प का कंधा चोटिल है और वह बीमारी के कारण मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़