जेम्स विंस की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को दी करारी मात
स्पिनर मिशेल सैंटनर और साथी स्पिनर ईश सोढी ने इंग्लैंड की रन गति पर थोड़ी लगाम कसी जिसके बाद विन्स और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 34) ने 54 रन की भागीदारी निभायी।
क्राइस्टचर्च। जेम्स विन्स के पहले अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल की। मेहमान टीम के लिये विन्स शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 59 रन की पारी खेली। इससे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड द्वारा दिये गये 154 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने रास टेलर के 44 रन, टिम सेफर्ट के 32 रन और डेरिल मिशेल के नाबाद 30 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाये।
ICYMI: James Vince's maiden T20I half-century, coupled with an impressive bowling performance, helped England claim a seven-wicket victory over New Zealand in Christchurch.#NZvENG REPORT 👇https://t.co/U4zLeK8AdV
— ICC (@ICC) November 1, 2019
इसे भी पढ़ें: इंडिया बी ने देवधर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया ए को 108 रनों से हराया
कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही इंग्लैंड ने इसके बाद विन्स की अर्धशतकीय पारी से सात विकेट से जीत हासिल की जिन्होंने 38 गेंद में सात चौके और दो छक्के जमाये। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 35 रन बनाकर अच्छी शुरूआत करायी। स्पिनर मिशेल सैंटनर और साथी स्पिनर ईश सोढी ने इंग्लैंड की रन गति पर थोड़ी लगाम कसी जिसके बाद विन्स और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 34) ने 54 रन की भागीदारी निभायी।
England WIN by seven wickets!
— ICC (@ICC) November 1, 2019
A clinical performance from Eoin Morgan and his men, who did just about everything right in Christchurch today. They lead the five-match series 1-0.#NZvENG SCORECARD 👉 https://t.co/N4uBuwJFxs pic.twitter.com/2Tv6RRcxiE
इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने बताया की कैसे सफल रहेगा भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
विन्स के आउट होने के बाद मोर्गन और सैम बिलिंग्स (नाबाद 14) ने टीम को आराम से जीत तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिये सैंटनर ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन कूल्हे की चोट के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। टीम को निश्चित रूप से उनकी बल्लेबाजी की कमी खल रही है।
अन्य न्यूज़