भारतीय महिला क्रिकेटरों को ‘द हंड्रेड’ में शामिल करने पर बीसीसीआई से बात करेगा ECB

ecb-to-talk-to-bcci-on-inclusion-of-indian-women-cricketers-in-the-hundred
[email protected] । Feb 21 2020 11:55AM

ईसीबी अगर जुलाई में होने वाले पहले 100 गेंद वाले ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये बीसीसीआई को मना लेता है तो भारतीय महिला टीम की कुछ क्रिकेटर इसमें नजर आ सकती हैं।भारत के पुरूष क्रिकेटर इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि इससे आईपीएल को नुकसान होगा और द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर भी जोखिम रहेगा।

नयी दिल्ली। ईसीबी अगर जुलाई में होने वाले पहले 100 गेंद वाले ‘ द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये बीसीसीआई को मना लेता है तो भारतीय महिला टीम की कुछ क्रिकेटर इसमें नजर आ सकती हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से बातचीत कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधू लगातार तीसरे साल ईएसपीएन की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

भारत की हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पहले इंग्लैंड के टी20 किया सुपर लीग में खेल चुकी हैं। बीसीसीआई ने दिसंबर में ईसीबी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान अपनी महिला क्रिकेटरों को इसमें भाग लेने की अनुमति देने की इच्छा जताई थी लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया था । बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने भाग लिया था । 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का सामना करने इस playing XI के साथ टेस्ट में उतरेगी टीम इंडिया

भारत के पुरूष क्रिकेटर इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि इससे आईपीएल को नुकसान होगा और द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर भी जोखिम रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़