दुती ने स्वर्ण पदक जीता लेकिन ओलंपिक से चूकी

[email protected] । May 20 2016 1:43PM

प्रतिभाशाली फर्राटा धाविका दुती चंद ने ताइवान ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।

ताओयुआन सिटी। प्रतिभाशाली फर्राटा धाविका दुती चंद ने ताइवान ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। बीजिंग से यहां पहुंचने के एक घंटे के भीतर उसने 100 मीटर हीट्स पूरी की और पांच घंटे बाद फाइनल दौड़कर स्वर्ण पदक जीता। उसने 11.50 सेकंड का समय निकाला जबकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्तर 11.32 सेकंड है। लंबी कूद के खिलाड़ी अंकित शर्मा ने 7.67 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले दुती बीजिंग में आईएएएफ विश्व चैलेंज में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ चौथे स्थान पर रही भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की सदस्य थी। वह यहां टूर्नामेंट शुरू होने से दो घंटे पहले बीजिंग से ताइवान पहुंची। वह महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले के फाइनल में भी दौड़ेगी।

दुती के कोच एन रमेश ने निराशा जताई कि बीजिंग में 100 मीटर व्यक्तिगत फर्राटा में सूची में नाम होने के बावजूद दुती को दौड़ने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उसे 100 मीटर में भाग लेना था और उसने वार्मअप भी शुरू कर दिया था लेकिन उसे बताया गया कि उसकी जगह किसी और को भाग लेना है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़